6 अक्टूबर : दुनिया की पहली बोलती फिल्म 'द जैज सिंगर' का प्रीमियर
Story created by Renu Chouhan
06/10/2024 देश-दुनिया के इतिहास में 6 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1949 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने खडगवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की आधारशिला रखी.
Image Credit: Unsplash
1927 में अमेरिका में देश की पहली बोलती फिल्म ‘द जैज सिंगर' का न्यूयार्क में प्रीमियर हुआ.
Image Credit: X/fabioguglielmo
1957 में सोवियत संघ ने नोवाया ज़ेमल्या में परमाणु परीक्षण किया.
Image Credit: Unsplash
1981 में मिस्र के सैन्य अधिकारी और 1970 से देश की सत्ता पर काबिज मोहम्मद अनवर अल सादत की हत्या कर दी गई. उन्होंने इजराइल के साथ गंभीर शांति वार्ता के लिए प्रयास किए और उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें इजराइल के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Image Credit: Unsplash
2000 में जापान के साकाइमिनातो के निकट 7.3 तीव्रता का भूकंप. यह कोबा में 1995 में आए भूकंप के बाद का सबसे ताकतवर भूकंप का झटका था.
Image Credit: Pixabay
2006 में संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में शांति रक्षकों को बल प्रयोग का अधिकार दिया.
Image Credit: Pixabay
2007 में जेसन लुईस ने अपने बूते पूरी दुनिया की परिक्रमा पूरी की. जहाज से लगाई गई इस परिक्रमा को पूरा होने में 13 वर्ष का समय लगा. उन्होंने अपनी यात्रा जुलाई 1994 से लंदन के ग्रीनविच से शुरू की थी.
Image Credit: Unsplash
2007 में परवेज मुशर्रफ़ एकतरफ़ा जीत के साथ पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित घोषित.
Image Credit: Unsplash
2007 में कोरू में एरियन-5 रॉकेट के सहारे आस्ट्रेलियाई-अमेरिकी टेलीविजन उपग्रह का परीक्षण किया गया.
Image Credit: Unsplash
2008 में वैश्विक मंदी के मद्देनज़र भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के नक़द सुरक्षित अनुपात (सीआरआर) में आधा प्रतिशत की कटौती का फ़ैसला किया.
Image Credit: Unsplash
2010 में दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता.
Image Credit: Unsplash
और देखें
अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?
बचपन में इस कमरे में रहते थे गांधी जी, देखें घर की Inside Photos
बुजुर्ग गांधी नहीं देखें बचपन से जवानी तक की Photos
महात्मा गांधी की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल
Click Here