बुजुर्ग गांधी नहीं यहां देखें बचपन से जवानी तक की Photos

Story created by Renu Chouhan

01/10/2024

भारतीय नोट पर छपी गांधी जी की तस्वीर देख-देखकर हमारे जहन में उनकी वही तस्वीर छप गई है.

Image Credit: Pixabay

गांधी जी सत्याग्रह और आंदोलन के समय भी सफेद धोती, गोल चश्मा और लाठी में ही दिखे थे.

Image Credit: Pixabay

इसीलिए गांधी जयंती के दौरान बच्चों को हम इसी वेशभूषा में तैयार करते हैं.

Image Credit: Pixabay

लेकिन आज आपको गांधी जी की वो तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें आपने शायद ही देखा होगा.

Image Credit: Pixabay

इन तस्वीरों में गांधी जी का बचपन और जवानी...पूरा सफर देख पाएंगे.

Image Credit: Pixabay

काले रंग का एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता, सिर पर टोपी और माथे पर टीका...ये तस्वीर है 7 साल के महात्मा गांधी की. ये पोरबंदर में खिंची गई थी.

Image Credit: gandhiheritageportal

साल 1883 की तस्वीर, जिसमें 14 वर्ष के गांधी अपने करीबी दोस्त शेख मेहताब के साथ बैठे हैं. ये तस्वीर काठियावाड़, राजकोट की है. (आपके बाएं) 

Image Credit: gandhiheritageportal

16 साल के महात्मा गांधी अपने भाई लक्ष्मीदास के साथ बैठे हैं. (आपके दाएं)

Image Credit: gandhiheritageportal

1895 की ये तस्वीर महात्मा गांधी की पार्टी 'नेटाल इंडियन कांग्रेस' से है, इसमें जवान गांधी छतरी पकड़े शख्स के पीछे खड़े हैं.

Image Credit: gandhiheritageportal

और देखें

शादी नहीं अब तलाक वाली 'मेहंदी' का है ट्रेंड

इंसानों की तरह चले और मछलियों की तरह तैरे... लेकिन है ये पक्षी?

ये है सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह

महात्मा गांधी की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल

Click Here