टॉयलेट फ्लश पर दो बटन क्यों होते हैं?
Story created by Renu Chouhan
11/04/2025 कभी आपने नोटिस किया है कि आखिर टॉयलेट फ्लश पर हमेशा दो बटन क्यों बने होते हैं?
Image Credit: Unsplash
क्योंकि दोनों से तो पानी ही निकलता है, फिर एक ही जगह दो बटन क्यों दिए गए?
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह.
दरसअल, टॉयलेट फ्लश पर दो बटन को ड्युअल फ्लश सिस्टम कहते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसमें फ्लश पर एक छोटा बटन और एक बड़ा बटन दिया जाता है.
Image Credit: Unsplash
छोटा बटन कम पानी के लिए और बड़ा बटन ज्यादा पानी के लिए दिया जाता है.जैसे सिर्फ पेशाब को फ्लश करने के लिए छोटा बटन इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Unsplash
वहीं, बड़े फ्लश बटन को मल के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसकी वजह है दोनों बटन में से निकलने वाला अलग मात्रा में पानी.
Image Credit: Unsplash
छोटे बटन से लगभग 3 लीटर पानी और बड़े बटन से लगभग 6 लीटर पानी निकलता है.
Image Credit: Unsplash
जरूरत के हिसाब से पानी का इस्तेमाल हो और उसकी बर्बादी कम हो इसीलिए दो बटन दिए जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here