ऑपरेशन के वक्त डॉक्टर्स क्यों पहनते हैं नीले या हरे कपड़े?

Story created by Renu Chouhan

21/06/2024

आपने देखा होगा कि डॉक्टर्स और उनके स्टाफ हमेशा सफेद कपड़ों में रहते हैं, लेकिन ऑपरेशन या सर्जरी के दौरान वो सभी नीले या हरे कपड़े पहन लेते हैं.

Image Credit: Lexica

कभी सोचा है कि आखिर वो ऐसा क्यों करते हैं! अगर नहीं तो चलिए बताते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है?

Image Credit: Lexica

ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि नीले और हरा रंग रोशनी के स्पेक्ट्रम में लाल के बिल्कुल विपरित होता है. यानी लाल के बाद नीला और हरा दोनों रंग साफ दिखते हैं.

Image Credit: Lexica

इसी वजह से सर्जरी या ऑपरेशन के दौरान लाल खून के बीच में स्टाफ का पहना हुआ हरा-नीला रंग साफ दिखाई देता है.

Image Credit: Lexica

इसके अलावा डॉक्टरों और स्टाफ को लाल खून और तेज़ रोशनी के बीच ये रंग आंखों को आराम भी देते हैं.

Image Credit: Lexica

इसके अलावा आर्युवेद में भी इलाज के दौरान हरे रंग के इस्तेमाल की बात लिखी हुई है.

Image Credit: Lexica

आखिर में हरे रंग पर पड़े लाल रंग यानी खून के धब्बे भूरे रंग से दिखते हैं, इससे मरीज और इलाज करने वाले...कम घबराते हैं.

Image Credit: Lexica

और देखें

21 जून को सबसे बड़ा दिन क्यों होता है?

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, अमीर भी गरीब हैं यहां

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय 

6 आदतें बचा सकती हैं ढेर सारा पानी

Click Here