हमारे शरीर पर तिल क्यों होते हैं?

Story created by Renu Chouhan

09/12/2024

क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग हमारी स्किन है!

Image Credit: Unsplash

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आखिर इस सबसे बड़े अंग यानी स्किन पर तिल क्यों होते हैं?

Image Credit: Unsplash

अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर हमारे शरीर पर तिल क्यों होते हैं.

Image Credit: Unsplash

तो तिल होने की वजह है मेलानोसाइट्स. ये हमारी स्किन में पाई जानी वाली कोशिकाएं होती हैं.

Image Credit: Unsplash

इसी मेलानोसाइट्स की वजह से हमारी स्किन को उसका रंग मिलता है. लेकिन जब ये कोशिकाएं एक साथ जमा हो जाती हैं तो तिल बन जाती हैं.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा स्किन को ज्यादा सूरज की रोशनी मिलने पर भी मेलानोसाइट्स बढ़ता है और हमारे स्किन में तिल बढ़ते हैं.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा कई बार तिल का कारण जेनेटिक्स भी होता है, या फिर हार्मोन्स के बदलाव के कारण तिल आते हैं.

Image Credit: Unsplash

लेकिन तिल का अचानक शरीर पर बढ़ना खतरनाक होता है,  इसलिए, किसी भी नए या बदलते हुए तिल को डॉक्टर को दिखाना जरूरी है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here