शिवलिंग के सामने क्‍यों बजाई जाती है 3 बार ताली? 

कई लोगों को आपने शिवलिंग के सामने तीन बार ताली बजाते देखा होगा. यह परंपरा नहीं, बल्कि इसके पीछे गहरी धार्मिक मान्यता है. 

Image Credit: Pexels

Image Credit: Pexels

जानें शिवलिंग के सामने तीन बार ताली बजाने का क्या महत्व है और हर ताली का क्या अर्थ होता है-

Image Credit: Pexels

पहली ताली से भगवान शिव को अपनी उपस्थिति का एहसास कराया जाता है कि “हे महादेव, मैं आपकी शरण में आया हूँ.” 

Image Credit: Pexels

दूसरी ताली से मनोकामना, कष्टों, दुखों को भगवान शिव के सामने व्यक्त किया जाता है. इस ताली से भक्त दुख दूर करने और इच्छा पूर्ण करने की प्रार्थना करता है. 

Image Credit: Pexels

तीसरी ताली से भक्त स्वयं को भगवान शिव को पूरी तरह समर्पित कर देता है और जाने-अनजाने में हुई किसी भी भूल या पाप के लिए क्षमा मांगता है.

Image Credit: Pexels

मान्यता अनुसार, लंकापति रावण ने जब शिव मंदिर में तीन बार ताली बजाई थी, तो उसे राजपाट का वरदान मिला था. 

Image Credit: Pexels

कहा जाता है कि भगवान राम ने बालू से रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना कर पूजा की थी और तीन बार ताली बजाकर उपस्थिति दर्ज कराई थी.

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए चाणक्‍य के नियम

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Click Here