धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने
Image Credit: Pixabay
Image Credit: Unsplash
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने में एक अर्थ निहित होता है. कई सपने ऐसे होते हैं जो मां लक्ष्मी के घर आगमन का संकेत देते हैं.
Image Credit: Unsplash
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में अगर आप कहीं पैदल चलकर जा रहे हैं तो यह शुभ संकेत है.
Image Credit: Unsplash
सपने में सफेद चीजों को देखना शुभ माना गया है. सफेद हाथी, सफेद कपड़े, सफेद मंदिर आदि चीजों को देखना धन आगमन का संकेत माना गया है.
Image Credit: Unsplash
सपने में देवी-देवता या पूजा गृह में चौकी देखना शुभ माना गया है. यह भविष्य में उन्नति का सूचक माना गया है.
Image Credit: Unsplash
सपने में गुलाब का फूल देखना अत्यंत शुभ माना जाता है. ये मां लक्ष्मी की आप पर कृपा का संकेत माना गया है.
Image Credit: Unsplash
सपने में सोना या सोने के गहने देखना, गढ़ा हुआ धन पाते देखना बहुत शुभ माना गया है.
Image Credit: Unsplash
सपने में जलता दीपक देखना शुभता का संकेत है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने देखने से आपको अचानक धन प्राप्ति हो सकती है.
और देखें
होली पर चंंद्र ग्रहण, सूतक काल
घर पर शिव पूजा कैसे करें?
भगवान शिव के प्रसिद्ध 4 महामंत्र
चिता की राख से यहां खेलते हैं होली
Click Here