तरक्‍की के लिए चाणक्‍य ने बताए हैं ये अचूक मंत्र

Image Credit: ANI

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, विद्या में कामधेनु के सामान गुण होते हैं, ये असमय भी फल देने वाली है. इसलिए विद्या गुप्त धन है.

Image Credit: ANI

चाणक्य नीति के अनुसार, जिस देश में सम्मान न मिलता हो, आजीविका न हो, भाई-बन्धु न हो, ऐसे स्थान पर कभी नहीं रहना चाहिए.

Image Credit: ANI

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, अगर संकट आपके सिर पर खड़ा हो जाए तो बिना किसी संदेह के उसे दूर करने के कदम उठाने चाहिए.

Image Credit: ANI

आचार्य कहते हैं कि धन से धर्म की रक्षा होती है. योग से विद्या की होती है, कोमलता से राजा की और सती स्त्री से घर की रक्षा होती है.


Image Credit: ANI

आलस से विद्या नष्ट हो जाती है. दूसरे के हाथ में धन जाने से धन नष्ट हो जाता है. कम बीज से खेत और बिना सेनापति वाली सेना नष्ट हो जाती है.

और देखें

होली पर चंंद्र ग्रहण, सूतक काल 

घर पर शिव पूजा कैसे करें?

भगवान शिव के प्रसिद्ध 4 महामंत्र

चिता की राख से यहां खेलते हैं होली

Click Here