वास्तु के अनुसार किस दिशा मे नहीं होना चाहिए मुख्य द्वार 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर का मुख्य द्वार वास्तु के अनुरूप हाे तो घर में किसी चीज की कमी नहीं रहती. धन-धान्य भरा रहता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            वास्तु शास्त्र में मुख्य द्वार के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर-पूर्व, उत्तर और पूर्व दिशा को माना गया है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            शुभ दिशाओं में घर का मुख्य द्वार हो तो लक्ष्मी का प्रवेश बना रहता है. यह दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह को बढ़ाने वाली बताई गई हैं 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            घर के मुख्य द्वार की दिशा वह होती है जिस ओर से आप घर से बाहर निकलते हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            वास्तु की मानें तो प्रवेश द्वार उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशाओं के बीच हो, तो यह अपार समृद्धि, धन प्रदान करता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            वास्तु के अनुसार मुख्य द्वार के लिए नकारात्मक दिशा दक्षिण-पश्चिम है जो बर्बादी और हानि का कारण सकती है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            दक्षिण मुखी घर को वास्तु के अनुसार शुभ नहीं माना जाता, इन घरों में रखने वाले लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए. यहां सजावट होनी चाहिए. पौधे लगाने चाहिए. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            होली पर चंंद्र ग्रहण, सूतक काल 
                            
            
                            
                            
            
                            घर पर शिव पूजा कैसे करें?
                            
            
                            
                            
            
                            भगवान शिव के प्रसिद्ध 4 महामंत्र
                            
            
                            
                            
            
                            चिता की राख से यहां खेलते हैं होली
                            
          
         
                                   
                                         Click Here