हमें हिचकी क्यों आती है?
Story created by Renu Chouhan
21/12/2024 कौन याद कर रहा है? नाम लेकर देखो बंद हो जाएगी या फिर पानी पियो, चीनी खालो! ये सब कुछ भी आपको भी कहते होंगे जब आपको हिचकी आती होगी.
Image Credit: MetaAI
लेकिन कभी सोचा है कि आखिर ये हिचकी हमें आती क्यों है? ये कोई बीमारी है या फिर यू हीं! चलिए जानते हैं.
Image Credit: MetaAI
तो आपको बता दें कि हिचकी आना एक आम बात है और इसका कारण है डायफ्राम (Diaphragm).
Image Credit: MetaAI
डायफ्राम हमारे फेफड़ों के नीचे मौजूद एक मांसपेशी होती है, जब यह अचानक सिकुड़ती और फिर लूज़ हो जाती है तो हिचकी आती है.
Image Credit: Unsplash
डायफ्राम के सिकुड़ने और फिर ढीले होने के एक नहीं बल्कि कई कारण होते हैं.
Image Credit: Unsplash
1. पेट में गड़बड़ी - ज्यादा खाना खाना, मसालेदार खाना, कोल्ड ड्रिंक्स या फिर गैस बनने वाली चीजें खाने से पेट में गैस बन सकती है, जिससे डायफ्राम पर दबाव पड़ता है और हिचकी आती है.
Image Credit: Unsplash
2. शराब पीना - ज्यादा शराब पीने से भी हिचकी आती है. आप नोटिस करेंगे कि ड्रिंक करने वालों को काफी हिचकी आती है.
Image Credit: Unsplash
3. तनाव - जी हां, तनाव और चिंता भी हिचकी का कारण बन सकती है.
Image Credit: Unsplash
4. दवाइयां - अगर आप दवाइयां खाते हैं तो हो सकता है उसके साइड इफेक्ट्स से हिचकी आती हो.
Image Credit: Unsplash
5. गंभीर बीमारी - कभी-कभी हिचकी किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकती है, जैसे कि मस्तिष्क का ट्यूमर या मेनिंजाइटिस. हालांकि, ये बहुत ही कम मामलों में होता है.
Image Credit: Unsplash
हिचकी रोकने के घरेलू उपाय - पानी पिएं, शहद खाएं, बर्फ का टुकड़ा चूसें, चीनी खा लें या फिर कुछ देर सांस रोक कर ट्राय करें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here