ऊंटों को क्यों खिलाया जा रहा है जिंदा सांप?

Story created by Renu Chouhan

16/08/2024


सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें ऊंटों को जिंदा जहरीले सांप खिलाए जा रहे हैं.

Image Credit: MetaAI

वीडियो में आप देख पाएंगे कि पहले जबरदस्ती ऊंटों का मुंह बांधकर सांप उनके मुंह में डाला जाता है, इसके बाद उन्हें ढेर सारा पानी पिला दिया जाता है.
 

Image Credit: MetaAI

बता दें, ये कोई आम सांप नहीं बल्कि जहरीले कोब्रा या फिर अजगर होते हैं.






Image Credit: MetaAI

लेकिन ऐसा क्यों? अगर नहीं पता तो बता दें कि इसकी वजह है हयाम या हेमोराजिक बीमारी (Hayam या Hemorrhagic).

Image Credit: MetaAI

ये एक खून से जुड़ी बीमारी है, जिसकी वजह से ऊंटों में खुस्ती, आंखों से आंसू गिरना, सूजन, बुखार और एनीमिया जैसी दिक्कतें देखी जाती हैं.

Image Credit: MetaAI

इसके अलावा वो काम करने में असमर्थ होते हैं यानी ऊंट दिनभर सिर्फ बैठा रहता है.

Image Credit: MetaAI

रेगिस्तान में इन ऊंटों को पालने वालों का ऐसा मानना है कि जिंदा सांप खिलाने से ऊंटों के शरीर में एंटीबॉडीज़ बनती हैं, जिससे वो ठीक हो जाते हैं.

Image Credit: MetaAI

हालांकि ऐसी कोई स्टडी नहीं है लेकिन मवेशी ऐसा ही इन जानवर के साथ कर रहे हैं.

Image Credit: MetaAI

और बता दें, ऊंट एक शाकाहारी जानवर होता है.

Image Credit: MetaAI

और देखें

जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

जंगल में मोर नाचा, क्या आपने देखा? देखिए तस्वीरें

दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप

बिना दिल के जिंदा रहते हैं ये 8 जानवर

Click Here