जंगल में मोर नाचा, क्या आपने देखा? देखिए तस्वीरें
Story created by Renu Chouhan
8/07/2024
दिल्ली के चिड़ियाघर में खूबसरत मोर पंख फैलाते हुए नज़र आए. ये नज़ारा इतना खूबसूरत था कि किसी का भी मन मोहित हो जाए.
Image credit: PTI
दिल्ली के चिड़ियाघर में चारों तरफ हरे भरे पेड़ और बीचों बीच मौजूद सुर्ख नीले और हरे रंग के ये मोर, अलग ही समा बांध रहे थे.
Image credit: PTI
लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर मोर पंख फैलाकर क्यों नाचते है?
Image credit: Unsplash
अगर नहीं तो चलिए बताते हैं, दरअसल मोर अपने खूबसूरत रंगीन पंखों के लिए ही जाना जाता है.
Image credit: Unsplash
मोर की असली खूबसूरती उसके पंख उठाने के दौरान ही नज़र आती है.
Image credit: Unsplash
तो मोर के ये हरे और नीले पंख सिर्फ आपको या हमें ही नहीं बल्कि मोरनी को भी खूब पसंद होते हैं.
Image credit: Unsplash
खासकर बरसात के दौरान मोर अपने रंग-बिरंगे पंख उठाकर नाचता है, और इस समय उसका मकसद आस-पास मौजूद मोरनी को रिझाना होता है.
Image credit: Unsplash
जब मोर नाचता है तो वहां मौजूद सभी मोरनियां उसके आस-पास आ जाती हैं, और आपसी सहमति से दोनों संबंध बनाते हैं.
Image credit: Unsplash
और देखें
जानवरों की पूंछ क्यों होती है?
दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप
वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
गाय की डकार से आत्मा तक, दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स
Click Here