कौन था सफदरगंज? जिसके नाम पर दिल्ली में है किला, एयरपोर्ट और अस्पताल

Story created by Renu Chouhan

08/01/2024

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो सफदरगंज का नाम आपने खूब सुना होगा.

Image Credit: MetaAI

दिल्ली में सफदरगंज नाम से एयरपोर्ट, अस्पताल और मकबरा भी है.

Image Credit: Unsplash

आज आपको बताते हैं कि आखिर ये सफदरगंज नाम किससे जुड़ा है.

Image Credit: Unsplash

दरअसल, सफदरगंज मुगल साम्राज्य का एक शक्तिशाली सेनापति था.

Image Credit: Openart

सफदरगंज का असली नाम अबुल मिर्जा मुहम्मद मुकीम अली खान था, जिनका जन्म 1708 में ईरान के निशापुर में हुआ था.

Image Credit: Openart

सफदरगंज को 1739 में अवध का नवाब बनाया गया. अवध उस समय मुगल साम्राज्य का एक महत्वपूर्ण सूबा था.

Image Credit: Openart

फिर 1748 में उन्हें मुगल बादशाह मोहम्मद शाह ने वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री बनाया था.

Image Credit: Openart

उसके समय मुगल साम्राज्य का पतन शुरू हो चुका था. उन्होंने साम्राज्य को बचाने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन असफल रहे.

Image Credit: Openart

दिल्ली में स्थित सफदरजंग का मकबरा उनकी याद में उनके बेटे शुजा-उद-दौला ने बनवाया था.

Image Credit: Unsplash

वहीं, उन्हीं के नाम पर सफदरजंग अस्पताल और एयरपोर्ट भी है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?

16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो

नागा साधु क्या खाते हैं?

Click Here