कौन थे 'पायलट बाबा', जिन्हें मिले 'महाभारत' के योद्धा अश्वत्थामा
  Story created by Renu Chouhan
 21/08/2024                देश के जाने माने संत और पंच दशनम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर 'पायलट बाबा' का निधन हो गया. वे बहुत ही पॉपुलर आध्यात्म गुरु थे.
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                ये पहले ऐसे बाबा थे जो बहुत पढ़े-लिखे यानी भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के पद पर तैनात थे. इसीलिए उन्हें पायलट बाबा कहा जाता था.
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                इतना ही नहीं वह 1962 के भारतीय-चीन युद्ध और फिर 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का भी हिस्सा रहे थे.
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                वह 33 साल में ही रिटायर हो गए और आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया, उन्होंने देश और विदेश में कई आश्रम और आध्यात्मिक केंद्र स्थापित किए. 
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                आध्यात्म के रास्ते पर चलने की प्रेरणा उन्हें अपने गुरु हरि बाबा से मिली.
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                बता दें, पायलट बाबा ने अपनी कहानी में बताया कि जब 1962 में वो मिग फाइटर प्लेन उड़ाते समय दुर्घटना का शिकार हुए तो कॉकपिट में उन्हें हरि बाबा के दर्शन हुए.
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                बस इसी के बाद उन्होंने सुरक्षित लैंडिंग की और रिटायर होकर अपना जीवन आध्यात्म की ओर लगा दिया.
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                इसके अलावा उन्होंने कई किताबें भी लिखीं जैसे 'Unveils Mystery of Himalaya (पार्ट 1)' और 'Discover Secret of The Himalaya (पार्ट 2)'. 
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                इन किताबों में उन्होंने लिखा कि वह 'महाभारत' के योद्धा अश्वत्थामा से मिले जो हिमालय में मौजूद जनजातियों के बीच रह रहे थे.
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                इसी जगह पर पायलट बाबा ने भी 16 साल तपस्या की, ऐसा इसी किताब में बताया गया है. 
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                बता दें, पायलट बाबा का जन्म बिहार के सासाराम में हुआ. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से उन्होंने ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में मास्टर की.
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
                इसके बाद वो 1957 में वायुसेना में शामिल हो गए और 1971 में 33 साल की उम्र में रिटायर होकर बाबा बन गए.
  Image Credit: Instagram/pilotbabaji
            और देखें
  जानवरों की पूंछ क्यों होती है?
  मच्छर इस दुनिया में कहां से आए?
  दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप
  बिना दिल के जिंदा रहते हैं ये 8 जानवर
          Click Here