मच्छर इस दुनिया में कहां से आए?

Story created by Renu Chouhan

20/08/2024


आज 20 अगस्त को है वर्ल्ड मॉस्किटो डे, यानी विश्व मच्छर दिवस इसीलिए यहां जानिए इस मच्छर से जुड़ी कुछ खास बातें.

Image Credit: Pixabay

1. सिर्फ मादा मच्छर ही खून पीती है क्योंकि इससे उसको अपने अंडों को बढ़ाने के लिए प्रोटीन मिलता है. 2. मच्छर 50 डिग्री तक तापमान में भी जिंदा रह सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

3. नर मच्छर सिर्फ 10 दिन और मादा मच्छर लगभग 2 महीने तक जिंदा रह सकती है. 4. मादा मच्छर 1 सेकेंड में 500 बार तक अपने पंख फड़फड़ा सकती है.






Image Credit: Pixabay

4. मादा मच्छर अपना शिकार 75 फीट दूरी से भी सूंघ लेती है. 5. मच्छर का शिकार वही होते हैं जो Co2 यानी कार्बन डाई ऑक्साइड को प्रोड्यूस करते हैं जैसे इंसान.

Image Credit: Pixabay

6. मच्छर काटने के बाद जो खुजली होती है उसकी वजह इस मादा मच्छर का थूक होता है, जिससे हमारे शरीर में एलर्जिक रिएक्शन होता है.

Image Credit: Pixabay

7. मादा मच्छर दो डंक एक साथ शरीर में मारती है, एक से वो सलाइवा छोड़ती है और दूसरे से आपके शरीर का खून चूसती है.

Image Credit: Unsplash

8. मच्छर इंसानों से ज्यादा पक्षी, घोड़े, गाय और भैंस आदि को पसंद करते हैं, यानी इन्हें वो इंसानों से ज्यादा और पहले काटते हैं.

Image Credit: Pixabay

9. कुछ लोगों को मच्छर कम काटते हैं, वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसे लोगों के शरीर के पसीने में रेपेलैंट मौजूद होता है, जिससे मच्छर दूर भागते हैं.

Image Credit: Unsplash

10. येल शोधकर्ताओं के मुताबिक मच्छर से होने वाली बीमारियों (डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, जीका, इंसेफेलाइटिस, पीला बुखार आदि.) की वजह से सबसे ज्यादा लोग हर साल मारे जाते हैं.

Image Credit: Pixabay

11. इसी रिसर्च में बताया गया कि मच्छर 7 मिलियन साल पहले हिंद महासागर के द्वीपों पर उत्पन्न हुए थे और अब इसकी 3500 प्रजातियां मौजूद हैं.

Image Credit: Pixabay

और देखें

जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

जंगल में मोर नाचा, क्या आपने देखा? देखिए तस्वीरें

दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप

बिना दिल के जिंदा रहते हैं ये 8 जानवर

Click Here