आखिरी मुगल शासक कौन था और कहां रहता था?

Story created by Renu Chouhan

24/10/2024

मुगलों ने हिंदुस्तान पर 300 से ज्यादा सालों तक राज किया.

Image Credit: Unsplash

मुगल साम्राज्य की शुरुआत बाबर ने 1526 में की, और अंत हुआ 1858 में.

Image Credit: Unsplash

इस बीच हुमायूं, अकबर, जहांगीर, औरंगजेब जैसे कई मुगल शासक आए औऱ हिंदुस्तान पर राज किया.

Image Credit: Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगलों के आखिरी शासक को अंग्रेज़ों ने गिरफ्तार पर बाहर फेंका था.

Image Credit: Unsplash

इस शासक ने अंग्रेज़ों के सामने घुटने टेक दिए थे, क्योंकि 1857 में आजादी की पहली लड़ाई के दौरान अंग्रेज़ों की जीत हुई.

Image Credit: Unsplash

और 14 सिंतबर को ब्रिटिश फौज़ों की जीत हुई, और तीन दिन बाद इस मुगल शासक को अपना किला छोड़ झुकना पड़ा.

Image Credit: Unsplash

बता दें, ये आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर था, जो अकबर शाह द्वितीय और लालबाई का पुत्र था.

Image Credit: Unsplash

और वो आखिरी समय में लालकिला में रहता है. बहादुर शाह जफर का जन्म 24 अक्टूबर 1775 में जन्म हुआ था.

Image Credit: Unsplash

और देखें

आसमान में 5,500 ड्रोन से दिखाया तिरंगा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मोटे पेट से हैं परेशान तो अपना लें जापान का खास 'हारा हाची बू' फॉर्मूला

चाणक्य ने बताया क्यों मनुष्य को कभी सीधा नहीं होना चाहिए

आखिरी मुगल बादशाह कौन था, जिसे अंग्रेज़ों ने उसी के किले में किया था कैद

Click Here