आगे आगे SDM साहब, पीछे-पीछे पुलिसवाला
Story created by Renu Chouhan
22/08/2024 आपने कभी पुलिसवालों से एसडीएम को लाठी से पिटते हुए देखा है? देखा क्या ऐसा पढ़ने में अजीब लगता है.
Image Credit: NDTV
लेकिन आपको बता दें कि ऐसा ही वाकया हुआ बिहार की राजधानी पटना में.
Image Credit: NDTV
जहां, पटना के बीच रोड पर एक पुलिसकर्मी से SDM साहब पिट गए.
Image Credit: NDTV
और इन SDM यानी सब-डिविज़नल मजिस्ट्रेट का नाम है श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, जो 2020 बैच के IAS अधिकारी हैं.
Image Credit: NDTV
IAS श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर की पहली पोस्टिंग बतौर SDM के तौर पर पटना में ही कुछ समय पहले हुई थी.
Image Credit: NDTV
दरअसल, पटना में SC/ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कुछ समूहों के लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे.
Image Credit: X/ndtvindia
यहां एक दिन का भारत बंद किया गया था, बावजूद लोग सड़कों पर उतर आए.
Image Credit: X/ndtvindia
इसी दौरान बंद समर्थकों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस जब लाठीचार्ज कर रही थी तो पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर गलती से एक पुलिसकर्मी द्वारा लाठी चल गई.
Image Credit: X/ndtvindia
बता दें, श्रीकांत खांडेकर महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले हैं उन्होंने दापोली कृषि विश्वविद्यालय में कृषि इंजीनियरिंग की डिग्री ली हुई है.
Image Credit: X/ndtvindia
और अपने पहले ही प्रयास में वो UPSC में सफल रहे थे. पूरे देश में उन्हें 33 वां स्थान प्राप्त हुआ था.
Image Credit: NDTV
और देखें
जानवरों की पूंछ क्यों होती है?
मच्छर इस दुनिया में कहां से आए?
दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप
बिना दिल के जिंदा रहते हैं ये 8 जानवर
Click Here