Story created by Renu Chouhan

कैसे व्यक्ति का विश्वास नहीं करना चाहिए?

Image Credit: Unsplash

चाणक्य नीति में एक वाक्य है "तेषु विश्वासो न कर्तव्य:"

Image Credit: Unsplash

इस वाक्य में चाणक्य ने बताया है कि जीवन में कैसे व्यक्ति का भरोसा नहीं करना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

इस वाक्य में आचार्य ने बताया कि जो व्यक्ति क्रूर, ठग और नीच है उसका विश्वास करने से हानि के अतिरिक्त और कुछ नहीं होता.


Image Credit: Unsplash

नीच लोगों का कर्तव्य ही लोगों को ठगना और उन्हें सन्मार्ग से विचलित करना होता है.


Image Credit: Unsplash

इसीलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाए रखना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

ऐसे लोगों से ही जुड़ा चाणक्य ने एक और वाक्य लिखा है "सुपूरिजितोपि दुर्जन: पीडयत्येव".


Image Credit: Unsplash

इस वाक्य में चाणक्य ने बताया कि दुष्ट व्यक्ति से यदि उदारतापूरण व्यवहार किया जाए तो भी वह समय पाते ही हानि करने से नहीं चूकता.


Image Credit: Unsplash

दुष्ट व्यक्ति ये यदि सोच-समझकर या अनजाने में भी अच्छा व्यवहार किया जाए और उदारता दिखाई जाए तो भी वह अवसर पाते ही दूसरों का बुरा करने से नहीं चूकेगा.

और देखें

मूर्ख लोगों से कैसे बात करनी चाहिए?

इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची

सर्दियों में दही खाने से क्या होता है?

इस सवाल का जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा जीती थीं मिस वर्ल्ड का खिताब

Click Here