रोहित शर्मा ने कब-कब जड़ा है IPL शतक?
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/mumbaiindians
                            
            
                            
                            
            
                            देर से चला बल्ला
                            
            
                            आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का बल्ला देर से चला लेकिन दुरुस्त चला. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मौजूदा सीजन में उन्होंने अपने 7वें मैच में CSK के खिलाफ नाबाद 76 रनों की पारी खेली और टीम को जिताया.
                            
            
                            76 रनों की पारी
                            
            
                            image credit: Instagram/mumbaiindians
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            जानें उन्होंने IPL इतिहास में कितने शतक जड़े हैं.
                            
            
                            कितने शतक
                            
            
                            image credit: Instagram/mumbaiindians
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Instagram/mumbaiindians
                            
            
                            
                            
            
                            2 शतक
                            
            
                            रोहित शर्मा में अब तक 264 IPL मैचों में कुल 2 शतक जड़े हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Heading 3
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            पहला शतक
                            
            
                            रोहित ने अपना पहला आईपीएल शतक साल 2012 में जड़ा था. 
                            
            
                            image credit: Instagram/mumbaiindians
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            नाबाद 109 रन
                            
            
                            साल 2012 में MI के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने KKR के खिलाफ 60 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए थे. 
                            
            
                            image credit: Instagram/mumbaiindians
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            चौके-छक्के
                            
            
                            इस मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से 12 चौके और 5 छक्के निकले थे. 
                            
            
                            image credit: Instagram/mumbaiindians
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            दूसरा शतक
                            
            
                            रोहित शर्मा ने दूसरा आईपीएल शतक ठीक 12 साल बाद यानी 2024 में जड़ा था. 
                            
            
                            image credit: Instagram/mumbaiindians
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            105 रनों की पारी
                            
            
                            आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 
                            
            
                            image credit: Instagram/mumbaiindians
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            हार गई थी MI
                            
            
                            इस मैच में रोहित ने 11 चौके और 5 छक्के जड़े थे. हालांकि यह मैच CSK ने जीता था.
                            
            
                            image credit: Instagram/mumbaiindians
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
                            
            
                            कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
                            
            
                            ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
                            
            
                            
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें