सूर्यकुमार यादव की पहली आईपीएल सैलरी कितनी थी?
image credit: Instagram/surya_14kumar घातक बल्लेबाज
आईपीएल के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
सूर्यकुमार यादव साल 2011 से आईपीएल से जुड़े हुए हैं.
कब IPL से जुड़े
image credit: Instagram/surya_14kumar दाएं हाथ के बल्लेबाज यादव को आईपीएल 2012 में डेब्यू करने का मौका मिला.
डेब्यू
image credit: Instagram/surya_14kumar image credit: Instagram/surya_14kumar मौका
अपने डेब्यू सीजन में सूर्यकुमार यादव ने महज एक मैच खेला. इसके बाद उन्हें 2014 में खेलने का मौका मिला.
Heading 3
पहली फीस
आईपीएल 2011 में सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/surya_14kumar 2013 तक MI का हिस्सा
इसके बाद 2013 तक सूर्यकुमार यादव इतने ही रुपये में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे.
image credit: Instagram/surya_14kumar केकेआर टीम में शामिल
आईपीएल 2014 में केकेआर ने सूर्यकुमार को 70 लाख रुपये में खरीदा था. वो 2017 तक केकेआर के टीम में रहे.
image credit: Instagram/surya_14kumar बरकार
फिर 2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया. अब तक वो इसी टीम में बरकार हैं.
image credit: Instagram/surya_14kumar 2022 में रिटेन
साल 2022 में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
image credit: Instagram/surya_14kumar अब कितनी है फीस
आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी ने सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
image credit: Instagram/surya_14kumar और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें