मंदिर से मिले फूल, माला, चुनरी का क्‍या करना चाहिए? 

Story Created By: Arti Mishra

जब हम मंदिर में जाते हैं, तो वहां पंडित जी प्रसाद के रूप में भगवान पर चढ़े हुुए फूल, माला या चुनरी आदि दे देते हैं. 

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

इस प्रसाद को घर लाकर अक्‍सर लोगों को समझ नहीं आता है कि इनका क्‍या करना चाहिए. इन्‍हें कहां रखना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

मंदिर से मिले फूल को माथे से लगाकर घर ले आएं. जब ये सूख जाएं तो साफ कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख देना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

सूखे हुए इन फूलों को अपने पर्स में ऐसी जगह रख सकते हैं जहां झूठे हाथ ना लगते हों.

Image Credit: Unsplash

अगर आप कहीं दूर मंदिर गए हैं और वहां माला या फूल मिलते हैं तो उन्‍हें पहले माथे से लगाकर सूंघना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

इसके बाद उस माला को पीपल या बरगद के पेड़ के नीचे रख सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

मंदिर से मिली चुनरी को अलमारी या तिजोरी में रखना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए चाणक्‍य के नियम

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Click Here