भूकंप से बचना है तो आज ही घर में करवा लें ये 10 काम
Story created by Renu Chouhan
17/2/2025 भूकंप के दौरान अपनी जान बचाना सबसे मुश्किल टास्क होता है, चाहे वो घर में हो या बाहर.
Image Credit: Unsplash
लेकिन आज आपको ऐसी 10 बातें बता रहे हैं, जिन्हें अगर आप अपना लेते हैं तो आपका घर कुछ हद तक भूकंप प्रूफ बन जाएगा.
Image Credit: Unsplash
बता दें, ये सारे टिप्स राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किए हैं.
Image Credit: ndma.gov.in
Image Credit: Unsplash
1. अगर आपकी छत या नींव में दरारे हैं तो उन्हें तुरंत मरम्मत कराएं. घर की दीवारों में भी दिक्कत हो तो उसे भी ठीक करवाएं.
2. सीलिंग के ऊपर यानी ऊपर दीवार पर झूमर आदि को कसकर टांगें. वहीं, दीवारों पर शेल्फ्स हैं तो उन्हें भी सावधानी से कसें.
Image Credit: Unsplash
3. जितने भी कांच या टूटने वाली क्रॉकरी या आइटम हों, उन्हें नीचे के कैबिनेट में रखें, ऊपर नहीं.
Image Credit: Unsplash
4. जहां आपका ऊठना, बैठना या सोना हो वहां शीशे या भारी-भरकम सामानों को दीवारों न लटकाएं और न ही पास में रखें.
Image Credit: Unsplash
5. अपने एसी, हीटर, गीज़र, फैन आदि को अच्छे से कसवाएं. इसी के साथ सभी सामानों के नट-बोल्ट भी ठीक करवाएं.
Image Credit: Unsplash
6. बिजली के तारों को भी रेगुलर चेक करवाते रहें और कोई दिक्कत हो तो तुरंत ही उसे ठीक करें.
Image Credit: Unsplash
7. जितनी भी चीज़ों या फर्नीचर के नुकीले कोने हों, उन्हें फिक्स करके रखें. उन पर शील्ड लगाकर रखें.
Image Credit: Unsplash
8. जितने भी आपको पास ड्रॉर या सामानों को रखने की जगह हों, जैसे अलमीरा, स्टोरेज, साइड टेबल या फिर टीवी कैबिनेट आदि सभी में नीचे के खाने में भारी सामानों को रखें.
Image Credit: Unsplash
9. खाने की टेबल के नीचे या फिर बिस्तर के नीचे आदि सुरक्षित जगहों को खाली रखें, ताकि भूकंप के समय आप वहां छिप सकें.
Image Credit: Unsplash
10. आपातकालीन टेलीफोन नंबरों को याद रखें (जैसे डाक्टरों, अस्पतालों, तथा पुलिस आदि).
Image Credit: Unsplash
और देखें
भारत में कहां आते हैं सबसे ज्यादा भूकंप?
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भूकंप के बारे में भविष्यवाणियां
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
Click Here