हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें

Story created by Renu Chouhan

13/2/2025

आजकल दिल के दौरे के ढेरों केसेज़ सामने आ रहे हैं, कई केसेज़ में लोग समझ ही नहीं पाते कि आखिर ये हार्ट अटैक है या फिर कुछ और.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए आपको डॉ. निरंजन हिरेमथ (सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोवैस्कुलर, अपोलो इंद्रप्रस्थ) बता रहे हैं हार्ट अटैक के आम लक्षणों के बारे में, जो सभी को मालूम होने चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

बता दें, हार्ट अटैक के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य संकेत होते हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

तो ये हैं हार्ट अटैक के सबसे आम लक्षण:

1. सीने में दर्द और भारीपन – यह दर्द हल्का भी हो सकता है और तेज भी. यह आमतौर पर छाती के बाईं ओर महसूस होता है और 10-15 मिनट तक बना रह सकता है.

Image Credit:  Unsplash

2. बांह, कंधे, गर्दन और जबड़े में दर्द – सीने से निकलकर दर्द शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल सकता है.

Image Credit:  Unsplash

3. सांस लेने में तकलीफ – अचानक सांस फूलने लगती है, खासकर थोड़ी भी मेहनत करने पर.

Image Credit:  Unsplash

4. बहुत ज्यादा पसीना आना – बिना किसी वजह के शरीर से ठंडा पसीना निकलने लगे तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

5. चक्कर आना और बेहोशी – अचानक सिर घूमना, कमजोरी महसूस होना या बेहोश हो जाना एक गंभीर संकेत है.

Image Credit:  Unsplash

6. जी मिचलाना और उलटी आना – कुछ लोगों को हार्ट अटैक के दौरान पेट में दर्द या उलटी जैसा महसूस होता है, खासकर महिलाओं में.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here