बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भूकंप के बारे में भविष्यवाणियां
Story created by Renu Chouhan
17/2/2025 17 फरवरी के दिन की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए भूकंप के झटकों के साथ हुई.
Image Credit: Unsplash
इस भूकंप के बाद से एक बार फिर बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां चर्चा में हैं.
Image Credit: Instagram/numanigerio13
यहां जानिए बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस दोनों की भूकंप को लेकर भविष्यवाणियां क्या कहती हैं? और कितनी सच हुई हैं?
Image Credit: Unsplash
बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर कई विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप आएगा और कई निष्क्रिय ज्वालामुखियों के फटने की भी संभावना है.
Image Credit: X/1spiderdan
वहीं, नास्त्रेदमस ने भी 2025 से जुड़े कई जलवायु परिवर्तन के बारे में अपनी किताब 'लेस प्रोफेटीज' में लिखा है.
Image Credit: Openart
वहीं, बाबा वेंगा ने साल 2025 में बारे में भविष्यवाणी में लिखा है कि इसी साल से दुनिया के अंत की शुरुआत हो जाएगी.
Image Credit: Unsplash
इसी के साथ नास्त्रेदमस ने भी साल 2025 के बारे में कहा है कि ये साल एक निर्णायक साल रहेगा और कई बड़ी घटनाओं की शुरुआत इसी साल से होगी.
Image Credit: Unsplash
बता दें, बाबा वेंगा एक बल्गेरियाई महिला थीं जिनकी बचपन में ही आंखें चली गई थीं. बावजूद इसके उन्होंने कई ऐसी भविष्याणियां की जो भविष्य में सच साबित हुईं.
Image Credit: X/Pala_Biyik_Rak
वहीं, नास्त्रेदमस एक 16वीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिष थे. इनका नाम था माइकल डी नोस्ट्रेडेम, 1555 में उन्होंने लेस प्रोफेटीज नामक किताब लिखी थी और इसी में कई तरह की भविष्यवाणियों के बारे में लिखा था.
Image Credit: Openart
इसके अलावा बाबा वेंगा की 2025 में क्या भविष्यवाणी है और इतिहास में क्या-क्या सच हुई हैं, आप अगली स्लाइड्स में पढ़ सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 से ऐसे बदल रही है दुनिया
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 में बदल रही है इन 3 राशियों की किस्मत
बाबा वेंगा की 10 डराने वाली भविष्यवाणियां
Click Here