Story created by Renu Chouhan

आलसी पुरुष अपने परिवार के लिए क्या कर सकता है?

Image Credit: Unsplash

चाणक्य ने अपनी नीति में अच्छी बातों के बारे में तो बताया ही है, साथ ही कुछ हटके बाते भी बताई हैं.

Image Credit: Unsplash

जैसे अच्छे गुणों से क्या लाभ हो सकता है तो गुणों के अभाव में जीवन की परिस्थिति कैसी होगी...चाणक्य ने ये भी बताया है.

Image Credit: Openart

जैसे चाणक्य ने अपने एक वाक्य में आलसी पुरुष के बारे में कुछ शब्द कहे हैं.

Image Credit: Openart

वो वाक्य है "नास्त्यलसस्य शास्त्राधिगम:"


Image Credit: Unsplash

इन शब्दों में चाणक्य ने बताया कि आलसी पुरुष को भी शास्त्र का यथार्थ ज्ञान नहीं हो सकता है.


Image Credit: Unsplash

यानी आलसी व्यक्ति विद्या प्राप्त नहीं कर सकता. भारतीय शास्त्रों में अनेक स्थानों पर कहा गया है कि शास्त्र का ज्ञान प्राप्त करने वाले को...


Image Credit: Unsplash

सुखभोग की इच्छा त्याग देनी चाहिए और उसे आलस्य से दूर रहना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

चाणक्य के मुताबिक आलसी अपने परिवार के लिए भी दुख देने वाला सिद्ध होता है.

और देखें

मूर्ख लोगों से कैसे बात करनी चाहिए?

इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची

सर्दियों में दही खाने से क्या होता है?

इस सवाल का जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा जीती थीं मिस वर्ल्ड का खिताब

Click Here