हिंदी का सबसे बड़ा शब्द कौन-सा है?

Story created by Renu Chouhan

09/1/2025

हम अपने काम के लिए कितनी भी अंग्रेज़ी सीख लें, लेकिन मन की बात सिर्फ अपनी हिंदी भाषा में ही कहने में अच्छी  लगती है.

Image Credit:  Unsplash

आज आपको इसी भाषा से जुड़े एक मज़ेदार फैक्ट के बारे बताएंगे, जिसे जानने के बाद आपका भी सिर घूमने लग जाएगा.

Image Credit:  Unsplash

वैसे आपको बता दें,  10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस है. इसीलिए आपसे इस भाषा के जुड़ा एक मज़ेदार सवाल पूछते हैं.

Image Credit:  Unsplash

तो सवाल है ये - हिंदी भाषा का सबसे लंबा शब्द कौन-सा है?

Image Credit:  Unsplash

हिंट के लिए आपको बता दें कि हिंदी के इस सबसे लंबे शब्द में 24 अक्षर और 10 मात्राएं हैं.

Image Credit:  Unsplash

और इस शब्द का संबंध जमीन पर चलने वाली सबसे लंबी गाड़ी यानी रेलगाड़ी से है.

Image Credit:  Unsplash

चलिए आपको बताते हैं आखिर ये हिंदी का सबसे लंबा शब्द कौन-सा है.

Image Credit:  Unsplash

तो ये शब्द है - लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितताम्रलौहपट्टिका.

Image Credit:  Unsplash

जी हां, इसे एक बार फिर से पढ़ें. क्योंकि एक बार में तो ये शब्द पढ़ने में नहीं आने वाला.

Image Credit:  Unsplash

और आपको बता दें कि इस शब्द का मतलब है - रेल की पटरियों के किनारों पर लगे हरे रंग के लोहे से बने लिखित निर्देश बोर्ड.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?

Click Here