Byline: Renu Chouhan
18/12/2024
सिर्फ कुत्ते ही सूंघ सकते हैं ये 10 चीज़ें, इंसान नहीं
Image credit: Unsplash
अभी तक आपने ये देखा होगा, कुत्ते अपने मालिकों को दूर से ही पहचान लेते हैं.
Image credit: Unsplash
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्ते और भी ढेरों ऐसी चीज़ें सूंघ सकते हैं, जो इंसानों के बस की बात नहीं.
Image credit: Unsplash
आज आपको बताते हैं ऐसी ही 10 चीज़ों के बारे में, जिन्हें कुत्ते सूंघ या पहचान सकते हैं.
Image credit: Unsplash
1. भूकंप या सूनामी - कई स्टडी में बताया गया है कि भविष्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं जैसे हीटवेव, बवंडर, भूकंप, बर्फीला तूफान या बाढ़ को कुत्ते पहले से ही महसूस कर लेते हैं.
Image credit: Unsplash
2. डायबिटीज़ - कुत्ते इंसानों की सांसों को सूंघकर ये समझ सकते हैं कि उन्हें डायबिटीज़ है या नहीं. क्योंकि वो इंसान ब्लड शुगर लेवल और ग्लूकोज़ लेवल्स को समझ जाते हैं.
Image credit: Unsplash
3. खोया मोबाइल - जी हां, ये तो आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि कुत्ते बॉम्ब या फिस्फोटक को ढूंढ निकाल सकते हैं. ठीक वैसे ही वो आपके मोबाइल को भी ढूंढ सकते हैं.
Image credit: Unsplash
4. प्रेगनेंसी - क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर से भी पहले आपका प्यारा डॉग आपकी प्रेगनेंसी को महसूस कर सकता है. हां, वो अलग है कि आप उसके इशारे समझते हैं या नहीं.
Image credit: Unsplash
5. खटमल - एक बार को आप न समझ पाएं कि आपके बिस्तर में खटमल है या नहीं, लेकिन आपके कुत्ते को ये फटाफट पता चल जाएगा. विदेशों में कई पेस्ट कंट्रोल कंपनियां खटमल ढूंढने के लिए कुत्तों का ही इस्तेमाल करती हैं.
Image credit: Unsplash
6. मिरगी - कुत्ते इंसानों में होने वाली मिरगी को भी आने से पहले पहचान लेते हैं.
Image credit: Unsplash
7. कैंसर - हाल ही में हुई एक स्टडी में ये पाया गया कि कुत्ते कैंसर जैसी बीमारी को भी इंसानों में पहले से पहचान लेते हैं. इस स्टडी को और सुनिश्चित कर, लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है.
Image credit: Unsplash
8. कोविड - कोरोनावायरस के दौरान मियामी हीट बास्केटबॉल टीम को कुत्तों को सुंघाया गया, जिससे कुत्तों ने ऐसे खिलाड़ियों को पहचान लिया जो कोविड-पॉजिविट थे.
Image credit: Unsplash
9. खोया हुआ इंसान - आपने फिल्मों में देखा होगा कि मिसिंग पर्सन की चीज़ें सुंघाकर उस इंसान को ढूंढा जा सकता है. ऐसा असल में होता है.
Image credit: Unsplash
10. बॉम्ब - एक बार को इंसानों की मशीनें बॉम्ब ढूंढने में असफल हो जाए, लेकिन कुत्ते हमेशा बॉम्ब ढूंढने में सफल रहते हैं.
Image credit: Unsplash
नोट - बता दें, हर चीज़ के लिए कुत्तों को पहले ट्रेंड किया जाता है. वहीं, आगे जानिए कुत्तों की सूंघने की क्षमता इंसानों से बेहतर क्यों है?
और देखें
भारत के इस मंदिर में कुत्तों की होती है पूजा, जानिए क्या है वजह
अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी
भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव
कुत्तों की सूंघने की क्षमता इंसानों से बेहतर क्यों है?
Click Here