भारत के इस मंदिर में होती है कुत्तों की पूजा, जानिए क्या है वजह

भारत के इस मंदिर में कुत्तों की होती है पूजा, जानिए क्या है वजह

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

जी हां, आपने सही पढ़ा कर्नाटक के रामनगर जिले के चन्नापटना शहर में मौजूद है ये मंदिर.

कुत्तों का मंदिर

Image credit: Unsplash

कन्नड़ भाषा में कुत्तों को नाई कहा जाता है, इसीलिए वहां के लोग इस स्थान को नाई देवस्थान कहते हैं.

नाई देवस्थान

Image credit: Unsplash

स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां केंपम्मा देवी की पूजा होती थी, इसीलिए यहां एक व्यापारी ने मंदिर निर्माण का काम शुरू करवाया.

क्या है कहानी

Image credit: Freepik

मंदिर के बनने की शुरुआत से आखिर तक यहां दो कुत्ते आकर रहने लगे, लेकिन मंदिर शुरू होने से पहले ही दोनों वहां से चले गए.

दो कुत्ते

Image credit: Unsplash

वहां मौजूद शख्स के सपने में केंपम्मा देवी आईं और उन्होंने उन कुत्तों को वापस लाने को कहा.

देवी का सपना

Image credit: Unsplash

गांव वालों ने उन दोनों कुत्तों को बहुत ढूंढा लेकिन वो दोनों नहीं मिले.

बहुत ढूंढा

Image credit: Unsplash

गांव वालों को असली कुत्ते तो नहीं मिले, इसी वजह से उन्होंने दोनों की मूर्ति उस मंदिर में बनवा दी.

मूर्ति बनवाई

Image credit: Unsplash

तब से अब तक हफ्ते में तीन बार इन कुत्तों की मूर्ति की लोग पूजा करते हैं और फल-फूल चढ़ाते हैं.

तीन बार होती है पूजा

Image credit: Freepik

चन्नापटना शहर के लोगों को विश्वास है कि इन दोनों कुत्तों की वजह से ही उनका गांव सुरक्षित है.

विश्वास

Image credit: Unsplash

और देखें

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

Noida-Gurugram से घूमने के लिए 10 सबसे नज़दीकी टूरिस्ट स्पॉट्स

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड 

क्लिक करें