अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी
Story created by Renu Chouhan
12/11/2024 जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. अंतरिक्ष में सबसे पहले कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ते को भेजा गया था.
Image Credit: Unsplash
इसका नाम था लाइका, जिसे 3 नवंबर, 1957 को सोवियत संघ ने स्पुतनिक 2 रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा था.
Image Credit: X/Russia
लाइका एक फीमेल डॉग थी, जिसे मॉस्को की सड़कों से उठाकर अंतरिक्ष में भेज दिया गया.
Image Credit: Unsplash
क्योंकि 1957 तक किसी भी देश ने ऐसा कोई अंतरिक्ष यान तैयार नहीं किया था जिससे मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजा जा सके.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए पहला प्रयोग लाइका के साथ हुआ. अंतरिक्ष में भेजने से पहले वैज्ञानिकों ने लाइका को ट्रेनिंग दी.
Image Credit: Unsplash
उसे जी-फोर्स (गुरुत्व बल) के लिए ट्रेंड किया, छोटे कैबिन की प्रैक्टिस डाली औऱ खाने के लिए अलग से तैयार किया गया.
Image Credit: Unsplash
तब जाकर सोवियत संघ ने अपने 508 किलो वजन वाले स्पुतनिक-2 विमान के लिए लाइका को रेडी किया.
Image Credit: X/Russia
स्पुतनिक-2 विमान विशेष रूप से एक जीवित प्राणी को ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया था.
Image Credit: X/Russia
इस कैप्सूल में ऑक्सीजन, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर आदि को ट्रैक करने के उपकरण लगाए गए.
Image Credit: X/Russia
इसी के साथ लाइका को एक सेफ्टी हार्नेस से भी बांधा गया, लेकिन पृथ्वी की कक्षा में पहुंचने के बाद विमान का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया.
Image Credit: X/Russia
और आखिर में भयानक गर्मी की वजह से लाइका की वहीं मौत हो गई. इसी तरह इंसानों से पहले 57 कुत्तों को ऐसे ही रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया.
Image Credit: Unsplash
लेकिन 25 मार्च, 1961 को वेजडोचका नाम की एक मादा कुत्ते की यात्रा पहली बार सफल रही.
Image Credit: Unsplash
इस यात्रा के कुछ दिनों के बाद 12 अप्रैल को एस्ट्रोनॉट यूरी गैगरिन, वेजडोचका के साथ अंतरिक्ष यात्रा करके पहले मानव अंतरिक्ष यात्री बन गए.
Image Credit: X/BrunoRguezP
और देखें
पहाड़ों में घूमने के शौकीन ही बता पाएंगे इस साइन का मतलब
दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट, सिर्फ 90 सेकेंड के लिए लोग करते हैं हवाई सफर
जब भी महसूस हो कमज़ोरी, तब खा लें ये 8 एनर्जी Food
आपके बच्चे को है मोबाइल की लत तो पढ़ लें प्रेमानंद महाराज की ये बात
Click Here