Byline: Renu Chouhan
  25/09/2024
 कुत्तों की सूंघने की क्षमता इंसानों से बेहतर क्यों है?
            Image credit: Unsplash
 आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि कुत्ते हर वक्त कुछ न कुछ सूंघते ही रहते हैं.
            Image credit: Unsplash
 चाहे वो पेट डॉग्स हो या फिर स्ट्रीट डॉग्स, दोनों में ये नेचर एक जैसा होता है. ये हर वक्त सूंघते रहते हैं.
            Image credit: Unsplash
 कुत्तों की इन्हीं खासियत की वजह से स्पेशल फोर्स इन इन्हें को अपराधियों को ढूंढने या फिर सुरागों को ढूंढने के काम में लाती है.
            Image credit: Unsplash
 लेकिन कभी सोचा है कि आखिर कुत्तों की सूंघने की क्षमता इतनी स्ट्रॉन्ग कैसे होती है?
            Image credit: Unsplash
 चलिए आपको बताते हैं कि कुत्तों की सूंघने की शक्ति मनुष्यों की तुलना में 10 हज़ार से 1 लाख गुना अधिक होती है.
            Image credit: Unsplash
 इसकी एक वजह से कुत्तों की नाक की बनावट, क्योंकि उनकी नाक के किनारों में छेदों से वो सांस छोड़ते हैं, और इसी दौरान अपने नथुनों से सांस अंदर भी ले सकते हैं.
            Image credit: Unsplash
 यानी इंसानों की तरह सांस लेने और छोड़ने के लिए एक ही नाक का द्वार कुत्तों में नहीं होता.
            Image credit: Unsplash
 इसके अलावा कुत्तों की नाक में सैकड़ों मिलियन सेंसरी रिसेप्टर (घ्राण) होते हैं, और इंसानों के पास सिर्फ 6 मिलियन.
            Image credit: Unsplash
 यानी कुत्तों के दिमाग का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ चीज़ों को सूंघने के लिए समर्पित होता है. नाक में टर्बाइनेट्स दिमाग को संकेत भेजते हैं और कुत्ता झट से पहचान कर लेता है.
            Image credit: Unsplash
 इसी वजह से कुत्ता अपने नथुने हिला सकता है और नई-नई गंध को अपने दिमाग में रिकॉर्ड कर सकता है.
             और देखें
   इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
    Youtube से पैसे कमाने के लिए कम से कम कितने सब्सक्राइबर चाहिए?
 भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव
 YouTube चैनल बनाने के लिए चाहिए ये 3 चीज़ें
     Click Here