विराट, जडेजा और बुमराह को IPL से मिलेगी इतनी रकम

image credit: Instagram/ mumbaiindians

दिग्गज खिलाड़ी

आरसीबी के विराट कोहली, CSK के रवींद्र जडेजा और MI के जसप्रीत बुमराह आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी हैं.

तीनों खिलाड़ियों को इस सीजन यानी IPL 2025 में इनकी टीमों ने रिटेन किया है.

किया गया है रिटेन

image credit: Instagram/royalnavghan
image credit: Instagram/royalchallengers.bengaluru

विराट कोहली

विराट कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

image credit: Instagram/royalchallengers.bengaluru

हिस्सा

विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक आसीबी का हिस्सा रहे हैं.

रिकॉर्ड

विराट आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस लीग में कुल 8 शतक जड़े हैं.

image credit: Instagram/royalchallengers.bengaluru

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस सीजन भी रिटेन किया है.

image credit: royalnavghan

18 करोड़ में रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

image credit: royalnavghan

पहले सीजन से

जडेजा भी आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं. वो अब तक 4 टीमों के लिए खेल चुके हैं.

image credit: royalnavghan

बुमराह की फीस

जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

image credit: Instagram/ mumbaiindians

डेब्यू

बुमराह ने आईपीएल 2013 में डेब्यू किया था. शुरू से अब तक वो मुंबई इंडियंस में हैं.

image credit: Instagram/ mumbaiindians

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें