वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए पूजा घर

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, घर पर देवी-देवताओं की कृपा रहे, पूजा-पाठ का पूर्ण लाभ मिले, इसके लिए आवश्यक है कि पूजाघर वास्तु नियमों के अनुसार हो. 

Image Credit: Pexels

वास्तु के अनुसार, पूजा कक्ष को शांत जगह पर होना चाहिए. इसका रंग सफेद, पीला, हल्‍का नीला, नारंगी जैसे रंग हो सकते हैं.

Image Credit: Pexels

Image Credit: Pexels

पूजा कक्ष में रखे देवी-देवता के मुख की दिशा उत्तर-पूर्व की ओर होनी चाहिए. पूजा करते समय इसे शुभ माना गया है.

Image Credit: Pexels

वास्तु के अनुसार पूजा कक्ष बनाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि यह सीढ़ियों या बाथरूम से दूर होना चाहिए.

Image Credit: Pexels

वास्तु के अनुसार, देवी-देवता को जमीन में नहीं रखना चाहिए. बल्कि मूर्तियों के लिए एक चौकी, या कपड़ा ले आएं. देवी-देवताओं को जमीन से ऊपर रखना चाहिए.

Image Credit: Pexels

वास्तु के अनुसार, देवी- देवताओं की टूटी-फूटी मूर्तियों रखने से बचना चाहिए. ये अशुभ मानी गई हैं और इनसे वास्तु दोष लगता है. 

Image Credit: Pexels

पूजाघर में महाभारत नहीं रखनी चाहिए. प्राणी, पक्षियों के चित्र नहीं लगाने चाहिए. दिवंगतों की तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए.

Image Credit: Pexels

पूजा स्थल में सुबह -शाम नियमित रूप से दीपक जलाना चाहिए. यहां पर शंख जरूर रखना चाहिए. 

Image Credit: Pexels

वास्तु में कहा गया है कि धन प्राप्ति के लिए उत्तर दिशा एवं ज्ञान प्राप्ति के लिए पूर्व दिशा की ओर मुख करके की गई पूजा लाभ देती है.

Image Credit: Pexels

 कभी भी सूखे हुए पुष्प पूजा घर में नहीं रखने चाहिए. वास्तु में इन्‍हें शुभ नहीं माना गया है. पुष्‍पों के मुरझाते ही इन्‍हें हटा देना चाहिए.

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए चाणक्‍य के नियम

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Click Here