हत्यारा पेड़, जो पक्षियों के बैठते ही ले लेता है जान

Story created by Renu Chouhan

04/08/2024

पेड़ और पक्षियों का नाता बहुत गहरा होता है. क्योंकि वही उनका घर होता है, वहीं वो अपने बच्चों के साथ रहते हैं.


Image Credit: Pixabay

लेकिन क्या हो अगर ये पेड़ ही उनकी जान ले ले!

Image Credit: Pixabay

जी हां, इस दुनिया में एक ऐसा पेड़ भी है जो पक्षियों को सहारा नहीं बल्कि उनकी जान लेता है.

Image Credit: Pixabay

इस पेड़ का नाम है पिसोनिया (Pisonia), इसे पक्षी पकड़ने वाला, बर्डलाइम ट्रीज़ और बर्ड कैचर भी कहा जाता है.

Image Credit: Pixabay

ये बोगनवेलिया फ्लॉवर फैमिली से ही होता है, इस पेड़ में एक गुच्छे में बीज उगते है.

Image Credit: Pixabay

एक गुच्छे में लगभग 200 से अधिक बीज होते हैं, जैसे ही पक्षी इसके पास बैठते हैं, वो उनके पंखों पर चिपक जाते हैं.

Image Credit: Pixabay

एक बार पंखों से चिपकने के बाद ये बीज हटते नहीं और धीरे-धीरे पक्षी इन्हीं में जकड़कर दम तोड़ देता है.

Image Credit: Pixabay

इतना ही नहीं इस पेड़ की छाल से भी चिपचिपा जेल निकलता रहता है. इस पेड़ पर साल में दो बार बहुत ही खूबसूरत फूल आते हैं.

Image Credit: Pixabay

ये पेड़ पेसिफिस आइलैंड, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. साखकर समुद्री इलाकों के पास.

Image Credit: Pixabay

समुद के पास घूमने वाले पक्षी इस पेड़ के पास घूमते हैं और अपने अंडों के लिए इसी पेड़ पर घोसला बना लेते हैं.

Image Credit: Pixabay

इन्हीं घोसलों से निकलने वाले छोटे पक्षी इस पेड़ की बीज़ों में फंस जाते हैं और दम तोड़ देते हैं.

Image Credit: Pixabay

लेकिन ये पेड़ इंसानों को कोई चोट नहीं पहुंचाता, बल्कि इसमें कई एटीं-फंगल, एंटी-ऑक्सीडेंट और चोट को भरने वाले गुण होते हैं.

Image Credit: Pixabay

और देखें

प्रियंका और इस जानवर में है एक चीज़ कॉमन, जानते हैं आप?

10 जानवर जिनमें नहीं होता दिमाग

मांगुर मछली पर सरकार ने क्यों लगाया हुआ है बैन?

इंसान जितना बड़ा ये पक्षी खा जाता है पूरा मगरमच्छ

Click Here