टाइटैनिक जहाज के बारे में 10 बातें
Story created by Renu Chouhan
10/04/2025
1. 1912 में 10 अप्रैल के दिन ही टाइटैनिक जहाज ब्रिटेन के साउथहैंपटन बंदरगाह से अपनी पहली और आखिरी यात्रा पर रवाना हुआ.
Image Credit: Unsplash
2. टाइटैनिक को ब्रिटिश व्हाइट स्टार लाइन (ब्रिटिश शिपिंग कंपनी) के लिए बनाया गया था.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
3. इस जहाज को बेलफास्ट, उत्तरी आयरलैंड में स्थित Harland and Wolff शिपयार्ड कंपनी ने बनाया था.
4. उस समय टाइटैनिक जहाज को 'कभी न डूबने वाला' माना जाता था, हालांकि यह बात पहली ही बार में पूरी तरह गलत साबित हुई.
Image Credit: Unsplash
5. टाइटैनिक उस समय का सबसे बड़ा और भव्य जहाज माना जाता था. इसकी लंबाई लगभग 269 मीटर (882 फीट) और वजन लगभग 46,328 टन था.
Image Credit: Unsplash
6. जहाज में बड़े डाइनिंग हॉल, सैलून, स्पा, स्विमिंग पूल और स्पोर्ट्स एरिया के साथ-साथ शाही इंटीरियर्स जैसी सुविधा थी.
Image Credit: Unsplash
7. टाइटैनिक की पहली यात्रा में लगभग 2200 से अधिक यात्री और स्टाफ शामिल थे.
Image Credit: Unsplash
8. पानी में उतरने के चौथे ही दिन 14 अप्रैल 1912 की रात, टाइटैनिक अटलांटिक महासागर में एक विशाल हिमखंड (iceberg) से टकरा गया.
Image Credit: X/GummoXXX
9. इस घटना के बाद पूरे जहाज में पानी भर गया और 15 अप्रैल 1912 की सुबह टाइटैनिक डूब गया. जहाज में पर्याप्त लाइफबोट्स नहीं थे इसीलिए ज्यादा लोग डूब गए.
Image Credit: X/GummoXXX
10. 1985 में अमेरिकी वैज्ञानिक रॉबर्ट बैलार्ड ने टाइटैनिक के मलबे की खोज की और बताया कि लगभग 12,500 फीट गहरे अटलांटिक महासागर की सतह के नीचे यह स्थित है.
Image Credit: X/GummoXXX
और देखें
गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here