क्या सच में टाइटैनिक जहाज में डूबा था करोड़ों का दिल वाला हीरा?

Story created by Renu Chouhan

10/04/2025

साल 1997 में फिल्म 'टाइटैनिक' तो आपने जरूर देखी होगी?

Image Credit:  MetaAI

ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी, जिसमें उस समय का सबसे बड़ा जहाज पानी में डूब जाता है.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

फिल्म में जहाज की पूरी कहानी के साथ-साथ एक दिल के शेप का नीला हीरा भी दिखाया गया था.

जो जैक डावसन (लियोनार्डो डिकैप्रियो) और रोज़ डेविट (केट विंसलेट) की लव स्टोरी के दौरान हाइलाइट रहता है.

Image Credit:  MetaAI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये बेशकीमती हीरा टाइटैनिक में असली में डूबा था?

Image Credit:  MetaAI

आपको बता दें, कि ये दिल की शेप वाला ब्लू डायमंड फिल्म में एक जरूरी स्टोरी बिल्डर था, लेकिन असल में इसका जहाज की असली कहानी से कोई नाता नहीं.

Image Credit:  MetaAI

दरअसल, अभी तक लोगों को टाइटैनिक के जहाज की तरह ये ब्लू हार्ट डायमंड डूबने का किस्सा भी असली लगता था.

Image Credit:  MetaAI

लेकिन ये हीरा असली टाइटैनिक स्टोरी में था ही नहीं, बल्कि फिल्म को रोमांचिक बनाने के लिए इसके डिज़ाइन के लिए एक असली और प्रसिद्ध हीरे होप डायमंड (Hope Diamond) से प्रेरणा ली गई थी.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

टाइटैनिक जहाज के बारे में 10 बातें

Click Here