14 जनवरी : पानीपत की तीसरी लड़ाई की गवाह
Story created by Renu Chouhan
14/1/2025 देश-दुनिया के इतिहास में 14 जनवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1551 में अकबर के नवरत्नों में शामिल अबुल फजल का जन्म.
Image Credit: Openart
1760 में फ्रांसीसी जनरल लेली ने पांडिचेरी को अंग्रेज़ों के हवाले कर दिया.
Image Credit: Openart
1761 में मराठों और अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई.
Image Credit: Openart
1926 में प्रख्यात लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का जन्म. 1937 में छायावादी कवि जयशंकर प्रसाद का निधन.
Image Credit: Unsplash
1969 में मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु रखा गया.
Image Credit: Unsplash
1974 में विश्व फुटबाल लीग की स्थापना की गयी.
Image Credit: Unsplash
1975 में सोवियत संघ ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को समाप्त किया.
Image Credit: Unsplash
1982 में इंदिरा गांधी ने नये 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम का ब्योरा पेश किया.
Image Credit: X/RahulGandhi
2020 में केरल सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. केरल ऐसा कदम उठाने वाला पहला राज्य बना.
Image Credit: Unsplash
और देखें
नागा साधु क्या खाते हैं?
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क
महाकुंभ हर 12 साल में क्यों होता है?
Click Here