9 अक्टूबर : पाकिस्तान में मलाला यूसुफजई पर तालिबानी हमला, सिर पर मारी थी गोली

Story created by Renu Chouhan

09/10/2024

देश-दुनिया के इतिहास में 9 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1877 में ओडिशा के सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता सेनानी एवं साहित्यकार पंडित गोपाबंधु दास का जन्म.

Image Credit: Unsplash

1949 में भारतीय प्रादेशिक सेना का गठन. ब्रिटिश हुक्मरान ने ‘इंडियन टेरिटोरियल एक्ट' के आधार पर इस सेना के गठन का रास्ता साफ किया था, लेकिन आजादी के बाद भारत के पहले गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी ने औपचारिक तौर पर इसकी स्थापना की.

Image Credit: Unsplash

1963 में सैफुद्दीन किचलू का निधन. प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी किचलू पहले भारतीय थे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए लेनिन अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Image Credit: Unsplash

1970 में बम्बई के भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में यूरेनियम 233 का उत्पादन.

Image Credit: Unsplash

1976 में बॉम्बे (अब मुंबई) और लंदन के बीच संपर्क के साथ ही अंतरराष्ट्रीय डायरेक्ट डायलिंग टेलीफोन सेवा की शुरुआत.

Image Credit: Unsplash

1990 में देश में ही निर्मित पहला तेल टैंकर ‘मोतीलाल नेहरू' भारतीय जहाजरानी निगम को सौंपा गया. इसका निर्माण कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड ने किया था.

Image Credit: Pixabay

1991 में सूमो पहलवानी के 1500 बरस के इतिहास में पहली बार जापान से बाहर इसका आयोजन किया गया. ब्रिटेन में लंदन के प्रसिद्ध रॉयल अल्बर्ट हॉल में जापान फेस्टिवल के अंतर्गत इस पहलवानी स्पर्धा का आयोजन किया गया.

Image Credit: Unsplash

1997 में इटली के लेखक डारियो फो को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.

Image Credit: nobelprize.org

2004 में अफगानिस्तान के इतिहास में पहली बार लोगों ने अपनी पसंद का राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान में हिस्सा लिया. चुनाव में हामिद करजई विजयी रहे. देश में 2001 में तालिबान के पतन के बाद करजई ने अंतरिम राष्ट्रपति का दायित्व निभाया था.

Image Credit: X/narendramodi

2012 में तालिबान के बंदूकधारियों ने पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की हिमायत करने वाली 15 बरस की मुखर वक्ता मलाला यूसुफजई को सिर में गोली मारी. मलाला इस घातक हमले में बच गईं.

Image Credit: X/Malala

और देखें

अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?

बचपन में इस कमरे में रहते थे गांधी जी, देखें घर की Inside Photos

बुजुर्ग गांधी नहीं देखें बचपन से जवानी तक की Photos

महात्मा गांधी की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल

Click Here