स्वेटर पर नहीं रहेंगे रोएं, इन 4 ट्रिक्स से हो जाएगा नए जैसा
Story created by Renu Chouhan
03/1/2025
सर्दियों का मौसम है और ऐसे में हम सभी के फेवरेट स्वेटर पर रोएं लग जाते हैं.
Image Credit: Pixabay
अब बार-बार लिंट रिमूवर से रोएं निकालने पर वो काफी पतला होता जाता है.
Image Credit: Pixabay
इसीलिए आपको कुछ घरेलू तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से बिना लिंट रिमूवर के रोएं हटा पाएंगे.
Image Credit: MetaAI
1. टेप - मोटी टेप लें, उसे बेलन पर चिपका लें. अब उस बेलन को रोएं वाली जगह पर चलाते जाएं और रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे.
Image Credit: Pixabay
2. कंघी - बारीक कंघी लें, उसे अपने ऊनी कपड़ों पर चलाएं. इस तरीके से भी रोएं आसानी से हट जाएंगे.
Image Credit: Pixabay
3. रेजर - आपके पास शेविंग रेज़र होगा, उसे अपने स्वेटर पर हल्के हाथों से चलाएं. इससे भी रोएं आसानी से हट जाते हैं.
Image Credit: Pixabay
4. सफेद सिरका - अपने ऊनी कपड़ों को धोते वक्त उसमें 1 ढक्कन व्हाइट विनेगर डाल दें. इससे भी रोएं आसानी से हट जाएंगे.
Image Credit: Pixabay
इन आसान तरीकों के अलावा ऊनी कपड़ों को धोते वक्त कुछ और खास बातों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है जैसे:-
Image Credit: Pixabay
1. ऊनी कपड़ों को मशीन वॉश न करें, उन्हें हाथों से धोएं.
Image Credit: Pixabay
2. ऊनी कपड़ों को हमेशा उलटा करके धोएं, इन्हें सीधा धोने से रोए बनते हैं.
Image Credit: Pixabay
3. ऊनी कपड़ों को सिंथेटिक कपड़ों से अलग धोएं.
Image Credit: Pixabay
और देखें
दुनिया के 7 सबसे लंबे और भयानक ट्रैफिक जाम, 200km तक फंसे थे लोग
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here