कितना होता है सूर्य का तापमान? जानकर नहीं होगा यकीन
Story created by Renu Chouhan
11/12/2024
सर्दियों के मौसम में हम सभी बस धूप में बैठने के लिए तरसते हैं, ताकि इस ठंड से बच सकें.
Image Credit: Unsplash
लेकिन यही धूप हमें गर्मियों के मौसम में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती, जानते हैं ऐसा क्यों?
Image Credit: Unsplash
आखिर इस आसमान में चमकते पीले गोले यानी सूरज का तामपान कितना होता है?
Image Credit: Unsplash
अगर नहीं तो चलिए बताते हैं कि आखिर सूरज का तापमान कितना होता है.
Image Credit: Unsplash
तो पहले ये जानिए कि सूरज हाइड्रोजन और हीलियम का एक विशाल गोला है जो अपने गुरुत्वाकर्षण के जरिए आसमान में लटका हुआ है.
Image Credit: Unsplash
इस गोल सूरज के कई हिस्से या क्षेत्र होते हैं जैसे आंतरिक क्षेत्रों में कोर, विकिरण क्षेत्र और संवहन क्षेत्र आदि.
Image Credit: Unsplash
इन सभी में से कोर सूर्य का सबसे गर्म हिस्सा होता है. वहीं, सूर्य की सतह पृथ्वी और अन्य चट्टानी ग्रहों और चंद्रमाओं की तरह ठोस नहीं है.
Image Credit: Unsplash
सूर्य का वह भाग जिसे आमतौर पर इसकी सतह कहा जाता है, फोटोस्फीयर कहलाता है. इसे ही हम पृथ्वी से अपनी आंखों से देखते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसी फोटोस्फीयर (एक कोने) का तापमान लगभग 10,000 डिग्री फ़ारेनहाइट (5,500 डिग्री सेल्सियस) तक होता है. NASA के मुताबिक पूरे सूरज का ताममान 15 मिलियन (1 करोड़ 50 लाख) डिग्री सेल्सियस होता है.
Image Credit: Unsplash
वहीं, एक इंसान का शरीर सिर्फ 37.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान झेल सकता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
नागा साधु क्या खाते हैं?
Click Here