कौन हैं कुंभ पहुंची अरबों की मालकिन लॉरेन जॉब्स?
Story created by Renu Chouhan
12/1/2025 सोशल मीडिया पर गुलाबी सूट और सिर पर सफेद दुपट्टा ओढ़े पहुंचीं एक विदेशी महिला की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
Image Credit: X/NDTV
इसी के साथ ये भी चर्चा है कि आखिर ये महिला हैं कौन, जो खास अमेरिका से महाकुंभ में शामिल होने पहुंची हैं.
Image Credit: X/NDTV
तो आपको बता दें, कि ये महिला लॉरेन पॉवेल जॉब्स, एप्पल के को-फाउंडर दिवंगत स्टीब जॉब्स की पत्नी हैं.
Image Credit: Instagram
अरबों की संपत्ति की मालकिन लॉरेन पॉवेल ज़ॉब्स महाकुंभ में कल्पवास के लिए आ रही हैं. इस दौरान उनका नाम 'कमला' रखा गया है.
Image Credit: Instagram
कल्पवास के दौरान वो साधु संतों की ही तरह संगम पर ध्यान, भजन और वेदों का अध्ययन करेंगी.
Image Credit: Instagram
पॉवेल जॉब्स लॉरेन पॉवेल का जन्म 6 नवंबर, 1963 को वेस्ट मिलफोर्ड, न्यू जर्सी में हुआ था. वहीं, 1991 में स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री ली.
Image Credit: Instagram
इसी बिजनेस स्कूल में उनकी मुलाकात स्टीव जॉब्स से हुई. दोनों ने 18 मार्च 1991 शादी कीं. आगे चलकर लॉरेन पॉवेल और स्टीव जॉब्स के 3 बच्चे हुए.
Image Credit: Instagram
लेकिन साल 2011 में स्टीव जॉब्स की मृत्यु हो गई. जिसके बाद पॉवेल जॉब्स को अपने पति की संपत्ति विरासत में मिली. इसमें एप्पल स्टॉक के 5.5 मिलियन शेयर और वॉल्ट डिज़नी कंपनी में 7.3 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है.
Image Credit: X/SteveJobsFilm
बता दें, फोर्ब्स के मुताबिक, जनवरी 2025 में पॉवेल जॉब्स की कुल संपत्ति 15.5 बिलियन डॉलर है. वो संयुक्त राज्य अमेरिका की तीसरी और दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला हैं.
Image Credit: Instagram
लॉरेन पॉवेल कई NGO से भी जुड़ी हैं, जो बच्चों की पढ़ाई के लिए काम करती हैं.
Image Credit: Instagram
लॉरेन पॉवेल जॉब्स कुंभ से पहले वाराणसी पहुंची और फिर वो महाकुंभ में कल्पवास करेंगी.
Image Credit: PTI
और देखें
नागा साधु क्या खाते हैं?
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क
नागा साधु कहां रहते हैं?
Click Here