नागा साधु कहां रहते हैं?
Story created by Renu Chouhan
08/01/2024
13 जनवरी को महाकुंभ पहले स्नान के साथ शुरू हो रहा है, इस मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.
Image Credit: Unsplash
लेकिन सभी की नजर यहां पहुंचने वाले नागा साधुओं पर रहती है.
Image Credit: Unsplash
लंबी जटाओं, शरीर पर भस्म लगाए और हाथों में कमंडल लिए नागा साधुओं से वहां मौजूद लोगों की नज़रें हटती नहीं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कहां से आते हैं और कुंभ के बाद कहां विलुप्त हो जाते हैं?
Image Credit: Unsplash
आपको बताते दें, नागा साधु एक नहीं बल्कि कई जगहों पर रहते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन ज्यादातर नागा साधुओं का रहने का स्थान हिमालय और अखाड़े ही होते हैं.
Image Credit: Unsplash
वो हिमालय की गुफाओं और कंदराओं में रहते हैं, और कठोर तपस्या करते हैं. सिर्फ कुंभ के मेले के दौरान ही बाहर आते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
ऐसे ही कुछ नागा साधु अपने अखाड़ों में रहते हैं, यहीं रहकर वो साधना आदि करते हैं.
Image Credit: Insta/aghori_aghori
वहीं, इन दोनों से अलग कुछ नागा साधु सिर्फ जंगलों में प्रकृति के बीच रहते हैं और वहीं रहकर कठोर तपस्या करते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन सभी नागा साधु कुंभ के दौरान स्नान करके मेले में अपने पूरे अखाड़े के साथ पहुंचते जरूर हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे
महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
Click Here