IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज
image credit: Instagram/ yuzi_chahal23 बोलबाला
IPL इतिहास में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है. क्योंकि सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में स्पिनर्स का नाम टॉप पर है.
युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वो एक दाएं हाथ के स्पिन बॉलर हैं.
चहल
image credit: Instagram/ yuzi_chahal23 image credit: Instagram/ yuzi_chahal23 कुल विकेट
युजवेंद्र चहल ने अब तक 164 मैचों में 206 विकेट लिए हैं.
image credit: Instagram/piyushchawla_official_ पीयूष चावला
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला हैं.
192 विकेट
उन्होंने 2008 से 2024 तक 192 आईपीएल मैचों में 192 विकेट लिए हैं.
image credit: Instagram/piyushchawla_official_ आर अश्विन
तीसरे स्पिन गेंदबाज आर अश्विन हैं. जिन्होंने अब तक 217 आईपीएल मैचों में 185 विकेट लिए हैं.
image credit: rashwin99 सुनील नरेन
लिस्ट के चौथे पायदान पर सुनील नरेन का नाम है. उन्होंने 181 मैचों में 182 विकेट लिए हैं.
image credit: sunilnarine24 अमित मिश्रा
अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें स्पिन गेंदबाज हैं.
image credit: Instagram/mishiamit 174 विकेट
अमित मिश्रा ने 162 मैचों में 174 विकेट लिए हैं. उन्होंने 7.37 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है.
image credit: Instagram/mishiamit रवींद्र जडेजा
6वें नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम है. जडेजा ने अब तक आईपीएल के 245 मैचों में 162 विकेट लिए हैं.
image credit: Instagram/royalnavghan और देखें
बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें