सांपों का मेला: बच्चे भी गले में सांप लिए घूमते हैं यहां

Story created by Renu Chouhan

26/07/2024

अभी तक आपने नाग पंचमी के दिन सिर्फ दूर से ही सांपों को दूध पिलाते हुए देखा होगा.

Image Credit: NDTV

क्योंकि सांप के पास आते ही दिल की धड़कने डर के मारे तेज़ हो जाती हैं, लेकिन क्या हो अगर ऐसा मेला देखें यहां बच्चे-बच्चे हाथों में सांप को लेकर घूम रहे हों!

Image Credit: NDTV

जी हां, समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में आनी वाली एक जगह सिंघियाघाट में लगता है सांपों का मेला.

Image Credit: NDTV

इस मेले में भगत के साथ-साथ बच्चों से बूढ़े तक, सभी सांपों को अपने गले में लटकाए घूमते हैं.

Image Credit: NDTV

यहां मौजूद हर इंसान नाग पंचमी तक ऐसे कई सांपों को रोज़ाना पकड़ता है. फिर जोरों से नागराज और विषधर माता का जयकारा लगाता है.

Image Credit: NDTV

इतना ही नहीं, यहां मौजूद भगत माता विषहरी का नाम लेते हुए दर्जनों सांप निकालते हैं और इन विषैले सांपों को मुंह में पकड़कर घंटों विषहरी माता का नाम लेते हुए लोग करतब दिखाते हैं.

Image Credit: NDTV

इस सभी सांपों को पकड़ बूढ़ी गंडक नदी के पास मौजूद मंदिर में पहुंचकर पूजा करते हैं और इन्हें जंगलों में वापस छोड़ देते हैं.

Image Credit: NDTV

वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक ये मिथिला का प्रसिद्ध मेला है, ऐसे सांपों को पकड़ने की परंपरा सालों से चली आ रही है.

Image Credit: NDTV

इतना ही नहीं यहां की महिलाओं का मानना है कि ये पूजा करने से वंश में वृद्धि होती है.

Image Credit: NDTV

और जब मन्नत पूरी हो जाती है तो आने वाली नाग पंचमी के दिन वो गहवर में झाप और प्रसाद चढ़ाती हैं.

Image Credit: NDTV


इस पूजा में हिस्सा लेने के लिए समस्तीपुर जिले के अलावा खगड़िया, सहरसा, बेगूसगू राय, मुजफ्फरपुर जिले के भी लोग आते हैं.

Image Credit: NDTV

और देखें

दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप

चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ


मांगुर मछली पर सरकार ने क्यों लगाया हुआ है बैन?

चाणक्य के मुताबिक ये है 'जहरीले' दोस्तों की पहचान, इनसे रिश्ता कभी न रखें

Click Here