श्रीकृष्‍ण का ऐसा मंदिर, जहां धड़कता है भगवान का दिल! 

X/Oxomiya Jiyori 

भगवान श्रीकृष्‍ण के ऐसे कई मंदिर हैं, जहां देश भर से भक्‍त दर्शन करने पहुंचते हैं. 

Image Credit: Pexels

Image Credit: Pexels

एक मंदिर ऐसा भी है, जिसे लेकर मान्‍यता है कि यहां श्रीकृष्‍ण की मूर्ति में धड़कन है.

X/𝗝𝗔𝗜 𝗝𝗔𝗚𝗔𝗡𝗡𝗔𝗧𝗛

ये मंदिर है ओड़िशा के पुरी में स्थिति जगन्नाथ मंदिर. 

X/𝗝𝗔𝗜 𝗝𝗔𝗚𝗔𝗡𝗡𝗔𝗧𝗛

 इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं.

X/𝗝𝗔𝗜 𝗝𝗔𝗚𝗔𝗡𝗡𝗔𝗧𝗛

मान्यता है कि यहां जो श्रीकृष्ण की काठ (लकड़ी) की मूर्ति स्‍थापित है, वहां आज भी उनका दिल धड़कता है

X/𝗝𝗔𝗜 𝗝𝗔𝗚𝗔𝗡𝗡𝗔𝗧𝗛

काठ से बनी इन मूर्तियों को हर 12 साल में बदला जाता है. इसके लिए पूरे शहर में अंधेरा किया जाता है, पूरे शहर की बिजली काट दी जाती है.

X/𝗝𝗔𝗜 𝗝𝗔𝗚𝗔𝗡𝗡𝗔𝗧𝗛

मूर्तियों में से एक प्रकार का ब्रह्म पदार्थ निकाला जाता है, जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा है. इसे नई मूर्तियों में स्थापित किया जाता है।

X/𝗝𝗔𝗜 𝗝𝗔𝗚𝗔𝗡𝗡𝗔𝗧𝗛

कहा जाता है कि इस पदार्थ में इतनी ऊर्जा है कि इसे देखने वाला अंधा हो सकता है और मर भी सकता है. 

X/𝗝𝗔𝗜 𝗝𝗔𝗚𝗔𝗡𝗡𝗔𝗧𝗛

दिव्य ब्रह्म पदार्थ को स्थानांतरित करने वाले पुजारी कहते हैं कि उन्हें लगा जैसे वे जीवित वस्तु को स्‍थानांतरित कर रहे हैं.   

X/𝗝𝗔𝗜 𝗝𝗔𝗚𝗔𝗡𝗡𝗔𝗧𝗛

 हिंदू धर्म में इसे भगवान कृष्ण का हृदय भी माना जाता है. जिसे द्वापर युग में भगवान के देहावसान की कथा से जोड़ा जोता है.

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए चाणक्‍य के नियम

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Click Here