बिना पंडित के पितरों का तर्पण कैसे करें

Story Created By: Arti Mishra

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को एक महत्वपूर्ण अवधि माना गया है, जो इस वर्ष 7 सितंबर 2025 से आरंभ हो रहे हैं.

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

जो लोग पितरों की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं या पितृ दोष दूर करना चाहते हैं, उन्हें पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण जरूर करना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

आप तर्पण घर में बिना पंडित के भी कर सकते हैं. चलिए इसकी सही विधि जानते हैं.

Image Credit: Unsplash

जिस जगह पितरों का तर्पण करना चाहते हैं, वहां गंगाजल का छिड़काव करें. इसके बाद एक दीया जलाएं.

Image Credit: Unsplash

जिनका तर्पण करना हो उनका चित्र स्थापित करें और फिर पितृ देवता के मंत्रों से उनका आवाहन करें.

Image Credit: Unsplash

इसके बाद कुश की जूड़ी लेकर जल से भरे लोटे में डालें और फिर पितरों का नाम लेते हुए जल चढ़ाएं.

Image Credit: Unsplash

इसके साथ ही दूध, दही, घी आदि को भी जल में मिलाकर अर्पित करें.

Image Credit: Unsplash

तर्पण के समय ओम तर्पयामी मंत्र का जाप करें. फिर पिंड बनाकर उन्हें कुश पर रखकर जल से सींचें.

Image Credit: Unsplash

इसके बाद उनका प्रिय भोजन चढ़ाएं. फिर पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित करें. अंत में पशु और पक्षियों को भोजन कराएं.

और देखें

घर में रखे हैं लड्डू गोपाल तो जानें नियम

तरक्‍की के लिए चाणक्‍य के नियम

किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्‍य द्वार

धन आगमन का संकेत देते हैं ये सपने

Click Here