बोलने से पहले क्यों एक बार सोच लेना चाहिए!
Story created by Renu Chouhan
08/1/2025
दोपहर का समय था, और मौसम काफी सुहावना था. सभी लोग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे.
Image Credit: MetaAI
इन लोगों में एक दोस्तों का ग्रुप भी था, जो छुट्टियां मनाने कहीं दूर जा रहा था. ट्रेन के आने की अनाउंसमेंट हुई तो सभी लोग अपने-अपने कोच के पास जाकर खड़े हो गए.
Image Credit: MetaAI
इसी बीच वो लड़कों का ग्रुप भी एक जगह पर खड़ा हुआ और खूब शोर करने लगा और ट्रेन आते ही वो सभी एकदम से उसमें चढ़ गए और अपनी सीट ढूंढने लगे.
Image Credit: MetaAI
इसी दौरान एक बूढ़ा आदमी और उसका 15 साल का बेटा (विहान) भी ट्रेन में चढ़ा और उनकी सीट उन्हीं शोर मचा रहे लड़कों के पास थी.
Image Credit: MetaAI
वो छोटा 15 साल का बच्चा हर एक चीज़ को बड़ी एक्साइटमेंट के साथ महसूस करता और अपने पिता से कहता...देखो ट्रेन चल गई...वो देखो सेब कितने सुंदर हैं...
Image Credit: MetaAI
मुझे ये सेब खाने हैं पापा! ये स्टेशन में आवाज इस स्पीकर से आ रही है...ये चाय का रंग कितना प्यारा है!
Image Credit: MetaAI
ग्रुप में मौजूद वो सभी लड़के विहान की बातें सुन ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे, और उसके बारे में बातें करने लगे.
Image Credit: MetaAI
पिता ने देखा कि विहान रो रहा है, तो उन्होंने लंबी सांस ली और उन बदमाश लड़कों को बताया कि विहान की आंखों का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है...
Image Credit: MetaAI
वो रेलवे स्टेशन पहली बार देख रहा है इसीलिए बहुत एक्साइटेड है. ये सब बातें जानकर उन सभी लड़कों को काफी बुरा लगा और उन्होंने विहान से माफी मांगी.
Image Credit: MetaAI
मॉरल - बोलने से पहले हमें पहले सोच लेना चाहिए.
Image Credit: MetaAI
और देखें
A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां
दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला
Click Here