आप कौन हैं? इन 5 सवालों के जवाब से जानिए
Story created by Renu Chouhan
08/1/2025
अक्सर ऐसा होता है कि लाइफ की भागदौड़ में हम खुद को भूल जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
और एक वक्त ऐसा जाता है जब ये भागदौड़ रुकती है तो मन में हज़ारों सवाल उमड़ते हैं, लेकिन जवाब एक का भी सही नहीं मिलता.
Image Credit: Unsplash
अगर आपको भी खुद को लेकर कोई आशंका रहती हो तो यहां आपके लिए 5 सवाल बताए गए हैं.
Image Credit: Unsplash
जिनका जवाब आप खुद से पूछिए या फिर किसी डायरी में लिख लीजिए, आपको काफी अच्छा महसूस होगा.
Image Credit: Unsplash
सवाल नं. 1 - मेरी लाइफ में पैशन क्या है? (इस सवाल से आपको अपने करियर की राह मिलेगी, क्योंकि 9 टू 5 में हम अपने बारे में यही भूल जाते हैं.)
Image Credit: Unsplash
सवाल नं. 2 - मेरे लिए सफलता क्या है? (अगर आप अपनी 9 से 5 नौकरी करके थक रहे हो तो इस सवाल का जवाब आपको मोटिवेट करेगा.)
Image Credit: Unsplash
सवाल नं.3 - मेरी सबसे बड़ी कमज़ोरी और ताकत क्या है? (इस सवाल का जवाब आपकी लाइफ की कई उलझनों को सुलझा देगा.)
Image Credit: Unsplash
सवाल नं. 4 - मैं किस चीज़ में बेहतर हूं और किसमें कमज़ोर? (इस सवाल के जवाब को आप सुकून से नोट करके रखें, क्योंकि ये आपके करियर को नई ग्रोथ दे सकता है.)
Image Credit: Unsplash
सवाल नं. 5 - मैं खुद को खुश कैसे रख सकता/सकती हूं? (आप खुद का कितना ध्यान रखते हैं या खुद को कैसे फिट रखते हैं, खुद की खुश रखने के लिए आपको और क्या करना चाहिए आदि के जवाब आपको इस सवाल में मिल जाएंगे.)
Image Credit: Unsplash
और देखें
A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
हे भगवान! 100 किलोमीटर लंबा जाम, 12 दिनों तक अटकी गाड़ियां
दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला
Click Here