Story created by Renu Chouhan

ऐसा गुप्त धन जिसे चोर भी नहीं चुरा सकते

Image Credit: Unsplash

क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आखिर ऐसा गुप्त धन क्या हो सकता है?

Image Credit: Unsplash

यानी जिसे चोर भी न चुरा पाए और वो इच्छा के मुताबिक दिनों दिन बढ़ता जाए!

Image Credit: Unsplash

चाणक्य ने अपनी नीति में एक गुप्त धन के बारे में बताया है जिसे चोर डाकू आदि कोई नहीं चुरा सकता.


Image Credit: Openart

चाणक्य नीति एक वाक्य है "विद्या चौरेरपि न ग्राह्या, विद्या ख्यापिता ख्यााति:".


Image Credit: Unsplash

आचार्य ने एस वाक्य में बताया कि विद्या मनुष्य का ऐसा गुप्त धन है जिसे चोर भी नहीं चुरा सकते.


Image Credit: Openart

इसीलिए विद्या रूपी धन को सभी धनों में श्रेष्ट माना गया है. क्योंकि इसी से मनुष्य के यश का विस्तार होता है.


Image Credit: Unsplash

विद्वान व्यक्ति जहां भी जाता है उसका सम्मान किया जाता है.


Image Credit: Unsplash

जिस प्रकार दीपक का प्रकाश छिपा नहीं रह सकता, उसी प्रकार विद्वान व्यक्ति की योग्या भी अपने आप प्रकट हो जाती है.


Image Credit: Unsplash

जिस प्रकार ज्ञानी मनुष्य सुपात्र व्यक्ति को दान करने से पुण्य और यश का भागी होता है, इसी प्रकार विद्वान व्यक्ति भी विद्या का दान देकर अपने यश की वृद्धि करता है.

और देखें

मूर्ख लोगों से कैसे बात करनी चाहिए?

इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची

सर्दियों में दही खाने से क्या होता है?

इस सवाल का जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा जीती थीं मिस वर्ल्ड का खिताब

Click Here