25 सितंबर : S. P. बालासुब्रमण्यम का आज ही हुआ था कोविड से निधन, 16 भाषाओं में गाए थे 40 हज़ार से ज्यादा गाने

Story created by Renu Chouhan

25/09/2024

देश दुनिया के इतिहास में 25 सितंबर की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1340 में इंग्लैंड और फ्रांस ने निरस्त्रीकरण संधि पर हस्ताक्षर किये. 1654 में इंग्लैंड और डेनमार्क ने व्यापार संधि पर हस्ताक्षर किये.

Image Credit: Openart

1974 में पांचवी पंचवर्षीय योजना पूर्ण हुई. इसी साल अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.

Image Credit: Openart

1992 में चीन ने लोप नोर ,पीआरसी में परमाणु परीक्षण किया.

Image Credit: Unsplash

1914 में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल का जन्म हुआ.

Image Credit: Unsplash

1916 में प्रसिद्ध भारतीय विचारक, दार्शनिक और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म हुआ.

Image Credit: Unsplash

2018 में महेंद्र सिंह धोनी दुबई में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करके 200 वन डे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय बने.

Image Credit: Unsplash

2020 में मशहूर गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन.

Image Credit: X/KTRBRS

2020 में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) अस्तित्व में आया, भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद की जगह ली. इसे भारत के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों और चिकित्सा पेशेवरों के नियमन के लिए नीतियां बनाने का अधिकार है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

अंतरिक्ष में जाकर एस्ट्रोनॉट्स की क्यों बढ़ जाती है हाइट?

भारत की इकलौती नदी जो उलटी बहती है?

भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव

आखिर बादलों में क्यों चमकती है बिजली?

Click Here