चहल के कैच लेते ही उछल पड़ीं RJ महवश

image credit: yujvendrachahal

पर्सनल लाइफ

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं.

धनश्री से तलाक के बाद से युजवेंद्र चहल अक्सर आरजे महवश के साथ नजर आ रहे हैं.

चहल और महवश

image credit: Instagram/rj.mahvash
image credit: Instagram/rj.mahvash

सपोर्ट

आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने के लिए आरजे महवश स्टेडियम में मौजूद रहीं.

image credit: X

उछल पड़ीं महवश

मैच में जब चहल ने महेंद्र सिंह धोनी का कैच पकड़ा, तो स्टेडियम में मौजूद आरजे महवश खुशी से उछल पड़ीं.

रिएक्शन वायरल

इस दौरान उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

image credit: X

कई तस्वीरें की शेयर

इतना ही नहीं आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर मैच की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो स्टेडियम से चीयर करती हुई नजर आ रही हैं.

image credit: Instagram/rj.mahvash

चहल संग तस्वीर

एक तस्वीर महवश ने चहल के संग शेयर की है.

image credit: Instagram/rj.mahvash

पोस्ट में लिखा ये

इंस्टा पोस्ट में आरजे महवश ने लिखा कि हर मुश्किल समय में साथ देने के लिए हम आपके (युजवेंद्र चहल) साथ हैं.

image credit: Instagram/rj.mahvash

इंस्टा स्टेटस

इंस्टा स्टेटस में आरजे महवश ने लिखा कि इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए यहां हैं, क्योंकि दोस्ती तमीज से निभाते हैं हम!

image credit: Instagram/rj.mahvash

एक साथ नजर

इससे पहले आरजे महवश और युजवेंद्र चहल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक साथ नजर आए थे.

image credit: Instagram/rj.mahvash

और देखें


बेहद ग्लैमरस है SRH की ये चीयरलीडर

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये काम करती हैं जोस बटलर की वाइफ

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें